क्रिकेट टूर्नामेंट का पंचायत समिति हस्सान सिद्दीकी ने किया उद्घाटन

 

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के केराप गांव के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत समिति हस्सान सिद्दीकी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू की गई है । स्व लखन क्रिकेट टूर्नामेंट केराप के आयोजक कर्ता रणधीर कुमार रजक उर्फ गुड्डू रजक के द्वारा किया गया है। इस टूर्नामेंट में एक दर्जनों से अधिक टीम ने भाग लिया। हस्सान सिद्धकी ने बताया कि जीवन में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों को बताया खेल आपसी एकता भाईचारा के प्रतीक है। इससे आपसी मेल मिलाप सौहार्द बढ़ता है। खेल का मुख्य उद्देश छिपी प्रतिभा को उभारना एवं कला कौशल का विकास करना है । इसमें शामिल टीमल शर्मा, प्रवीन शर्मा ,संयोजक कर्ता मोनू रजक, सुजीत रजक, राकेश रजक, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, अमर रजक ,अरुण रजक, अमित रजक ,सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

क्रिकेट टूर्नामेंट का पंचायत समिति हस्सान सिद्दीकी ने किया उद्घाटन
क्रिकेट टूर्नामेंट का पंचायत समिति हस्सान सिद्दीकी ने किया उद्घाटन
Related Post