फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, हाजीपुर टीम रहा विजेता

 

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के केराप गांव के मैदान में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मुखिया नेशाद अहमद, पंचायत समिति हस्सान सिद्दीकी, समाजसेवी शहुलाह अहमद के द्वारा किया गया । स्व लखन क्रिकेट टूर्नामेंट केराप के आयोजक कर्ता रणधीर कुमार रजक उर्फ गुड्डू रजक के द्वारा किया गया है। इस फाइनल टूर्नामेंट में हाजीपुर बनाम बाबूगंज के बीच खेला गया 8 ओवर मैच किया गया। हाजीपुर टॉस जीतकर बैटिंग किया दोनों टीम अच्छी खेलते के साथ हाजीपुर टीम 56 रन से विजेता हुई। पूर्व मुखिया एवं पंचायत समिति ने खिलाड़ियों को बताया खेल आपसी एकता भाईचारा के प्रतीक है। इससे आपसी मेल मिलाप सौहार्द बढ़ता है। खेल का मुख्य उद्देश छिपी प्रतिभा को उभारना एवं कला कौशल का विकास करना है । विजेता टीम को शील्ड कप व हारे हुए टीम को प्रोत्साहित किया गया। इसमें शामिल कांग्रेस नेता पिंटू सिंह, राजू रजक, अजरुदीन अंसारी, प्रिंस कुमार, तनवीर ,संयोजक कर्ता मोनू रजक, सुजीत रजक, राकेश रजक, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, अमर रजक ,अरुण रजक, अमित रजक ,सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, हाजीपुर टीम रहा विजेता
फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, हाजीपुर टीम रहा विजेता
Related Post