लुइस ब्रेल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, दिव्यांगों ने लगाई दौड़, निबन्ध, पेंटिग, डांस प्रतियोगिता आयोजित

 

कहा गया है कि आंख से अंधे कुछ देख नहीं सकते, पैर से दिव्यांग चल नहीं सकते, मुकबधिर कुछ सुन व बोल नही सकते, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसी सोच रखने वालों की इस डिजिटल इंडिया में नया दुनिया देखने की जरूरत है। जी हां हम बात कर रहे हैं उन दिव्यांगों, उन मुकबधिरो व उन ब्लाइंड लोगो को जिन्होंने अपनी नई हौसले के साथ उड़ान भर रहे हैं। बुधवार को औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल में लुइस ब्रेल दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में इन लोगों ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई। इनके हौसले देख सभी लोग गदगद हो गए। पदाधिकारी से लेकर आम आवाम भी हौसले देख आसमान छूने की सीख ली। बिहार शिक्षा परियोजना सर्व शिक्षा अभियान औरंगाबाद के द्वारा शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित लुइस ब्रेल दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, डीडीसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीओ दयाशंकर समेत कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस मौके पर चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता,100 मीटर व 200 मीटर का दौड़, जलेबी दौड़, ब्रेल लिपि प्रतियोगिता, समूह नृत्य व एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी दिव्यांग, ब्लाइंड, मुकबधिर छात्र-छात्राओं ने हिस्सेदारी ली व अपनी अपने हौसलों को बुलंद किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि बच्चे तो मन के सच्चे होते ही हैं। इनके हौसले की उड़ान देख हम काफी गदगद हैं। इस कड़ाके की ठंड में भी बच्चों ने अपने हौसले को बुलंद करते हुए इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। ऐसे बच्चों के लिए हमेशा कार्यक्रम आयोजित होंगे। व इनके हर कमियो को दूर किया जाएगा। इस मौके पर दिव्यांगों ने 100 व 200 मीटर की दौड़ लगाई, ब्लाइंड छात्र-छात्राओं ने निबन्ध लिखा, मूकबधिर छात्राओं ने की डांस की और आर्कषक पेंटिग बनाई। लुईस ब्रेल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि लुईस ब्रेल दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में शामिल सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

लुइस ब्रेल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, दिव्यांगों ने लगाई दौड़, निबन्ध, पेंटिग, डांस प्रतियोगिता आयोजित
लुइस ब्रेल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, दिव्यांगों ने लगाई दौड़, निबन्ध, पेंटिग, डांस प्रतियोगिता आयोजित
Related Post