चरकावा निचलीडीह में निजी शिक्षण संस्थान का सरपंच दयानन्द प्रसाद दांगी ने किया उद्घाटन

 


औरंगाबाद जिले के चरकावा निचलीडीह में नए वर्ष के शुरुआती के साथ ही किशोर ट्यूटोरियल्स शिक्षा केंद्र का "शत्रुधन भवन"में संस्थापक  किशोर भारती के द्वारा खोला गया । इसका उद्घाटन चरकावां पंचायत के सरपंच दयानंद प्रसाद दांगी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया गया। दयानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि शिक्षण संस्थान खुल जाने से आसपास के लोगों को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी और दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।उद्घाटन समारोह में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भोला शर्मा,सेवानिवृत्त शिक्षक रविंद्र कुमार,शिक्षक शैलेश कुमार,नंद कुमार, पंच अरविंद कुमार ,वार्ड सदस्य संतोष कुमार के साथ अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।उद्घाटन के दिन ही इस ट्यूशन केंद्र में पढ़ने वाले लगभग 20- 25 छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

चरकावा निचलीडीह में निजी शिक्षण संस्थान का सरपंच दयानन्द प्रसाद दांगी ने किया उद्घाटन
चरकावा निचलीडीह में निजी शिक्षण संस्थान का सरपंच दयानन्द प्रसाद दांगी ने किया उद्घाटन
Related Post