बिएसएससी के पेपर लीक मामले में अभाविप ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

बिएसएससी के पेपर लीक मामले में अभाविप ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के चार मुहाना के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा बिहार एसएससी सीजीएल 3 के पेपर लीक मामले को लेकर शहर के बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला सोशल मीडिया सह संयोजक हार्दिक सिंह राजपूत ने बताया कि नीतीश सरकार बिहार के विद्यार्थियों का भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है बिहार में कोई भी परीक्षा नहीं बचा के जिसका पेपर लीक नहीं हुआ हो। एक तरफ मुख्यमंत्री रोजगार देने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ अपने पार्टी के चंदा इकट्ठा करने के लिए बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए परीक्षा से पहले पेपर को भेज दिया जाता है। जिसमें बड़े-बड़े शिक्षा माफिया शामिल रहते हैं वहीं दूसरी तरफ गरीब मजदूरों के बच्चे दिन रात एक कर के पढ़ाई करते हैं और अपने घरों से 100 से 200 किलोमीटर दूर जब परीक्षा देने के लिए पहुंचते हैं और परीक्षा देकर बाहर निकलते हैं पता चलता है की परीक्षा का प्रश्न पहले से ही लिक हो गया है इसलिए विद्यार्थी परिषद बिहार सरकार से मांग करती है कि परीक्षा को पूरा रद्द किया जाए और फिर से परीक्षा आयोजित करवाई जाए। वही पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच करवा कर जो भी दोषी है उन सभी शिक्षा माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। अगले बार पूरी प्रशिक्षित के साथ परीक्षा करवाई जाए ।सभी परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी को क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। पुतला दहन में नगर सह मंत्री राहुल कुमार ,किशोर कुमार ,कार्यालय मंत्री प्रकाश कुमार, कॉलेज अध्यक्ष रोहन गुप्ता ,निखिल कुमार ,राहुल कुमार, विपिन कुमार, नवीन कुमार ,सौरभ कुमार ,अजीत कुमार, नितीश राणा, छोटू कुमार, कमलेश कुमार मिश्रा के साथ सभी छात्र शामिल रहे।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

बिएसएससी के पेपर लीक मामले में अभाविप ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
बिएसएससी के पेपर लीक मामले में अभाविप ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
Related Post