Image News
औरंगाबाद शहर में दिनदहाड़े दे रहे है जिले में लूट की अंजाम , रिटायर्ड कर्मी से दिनदहाड़े 2.13 लाख की लूट

औरंगाबाद में छिनतई की घटना कोई आम बात नही है । आये दिन अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है । सबसे बड़ी बात है कि अपराधी दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाली जगह में छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है ।

बिहार में चरम पर नशे का कारोबार ,गया पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की हिरोइन के साथ तीन तस्कर को दबोचा

बिहार में नशे का कारोबार चरम पर है और नशे के कारोबारियों की चांदी है। नशा का अवैध व्यापार में मुनाफा अधिक होने के कारण एक बड़ा रैकेट नशे के कारोबार में जुड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस नशे के कारोबारियों पर शख्त नजर बनाए हुए है बावजूद नशे के कारोबारी नशा की सामग्री बेचने और सप्लाई करने से बाज नही आ रहे ।

औरंगाबाद में नदी किनारे मिला 20 वर्षिय युवती का शव , गला रेतकर की गई है हत्या

औरंगाबाद में नदी के किनारे एक 20 वर्षिय युवती का शव मिला है । युवती का गला रेतकर हत्या किया गया । घटना औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र की है । अभी तक युवती की पहचान नही हो पाई है । दरअसल मंगलवार की सुबह टहलने निकले घोरहा गाँव के ग्रामीणों ने नदी के किनारे पर पड़े एक युवती के शव को देखा ।

औरंगाबाद जिले में ट्रक से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो जिसमे एक की इलाज के दौरान मौत

औरंगाबाद में आज मंगलवार को एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई । इस घटना में स्कार्पियो में सवार 5 लोग घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया ।

औरंगाबाद जिला के रायपुरा गांव में स्थित मां सत्य चंडी मंदिर प्रांगण में सत्य चंडी आद्रा मेला विगत सैकड़ों वर्षो से होते आ रहा है।

औरंगाबाद जिला के रायपुरा गांव में स्थित मां सत्य चंडी मंदिर प्रांगण में सत्य चंडी आद्रा मेला विगत सैकड़ों वर्षो से होते आ रहा है। लोगों की अपार भीड़ इसकी गवाह है कि मेला को आकर्षक बनाने के लिए मेला समिति के सहयोग की बात हो,चाहे सुरक्षा की हो या मेले में किसी प्रकार के भीड़भाड़ के नियंत्रण की हो मां सती चंडी मंदिर के अध्यक्ष एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा इस मेले की देखरेख में इन सारी चीजों पर नियंत्रण रखा जाता है। जिससे विधि व्यवस्था आर्द्रा मेला को चार चांद लगाने का कार्य करता है। 15 दिनों

बिहार में 1 जुलाई से प्लास्टिक पर रोक, पकड़े जाने पर वसूला जाएगा 1 लाख रुपए का जुर्माना

PATNA-सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई से रोक, इस्तेमाल पर एक लाख तक जुर्माना, कंपोस्टेबल प्लॉस्टिक के बैग के खरीद-फरोख के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लग जाएगी।

औरंगाबाद जिले के नवाडीह रोड़ में बंद दुकान को तोड़ कर की गई लूट पाट दुकानदार ने बताया मकान मालिक का है हाथ

नवाडीह रोड में दुकान खाली कराने को लेकर दस की संख्या में आए लोगों ने किया हमला,ले भागे 50 हजार की सामग्री औरंगाबाद के नवाडीह रोड में शुक्रवार की दोपहर बाद दस की संख्या में स्कार्पियो और बाइक से आए लोगों ने बंद रही एक क्रोकरी दुकान का ताला तोड़कर सभी सामग्री फेकने लगे।

सड़क दुर्घटना मामलों में लोगों के बीच नियमों की जानकारी के लिए जरूरी जागरूकता, सड़क दुर्घटना में है अन्तरिम मुआवजा का प्रावधान:- सचिव

हाल-फिलहाल के दिनों में देखा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में वृद्धि हुई है इसमें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का अनुपालन नहीं होना एक प्रमुख कारण रहा है साथ ही यह भी देखा गया है कि सड़क दुर्घटना के उपरान्त कई तरह के अप्रिय घटनाऐं घटित हुई हैं




☆ Image News कैसा रहेगा ?

आनेवाले कुछ दिनों में आप इस पेज में बदलाव देखेगे ! जो कुछ इस प्रकार से रहेगा !
जैसे की कोई भी खबर रहेगा, जिसमें आप एक से अधिक image देखेगे, और उस image का आप Headline देखने को मिलेगा !
जिससे यह मालूम चलेगा की यह किस प्रकार का न्यूज़ है, जिसे देखकर बहुत हद तक तथा बहुत कम समय में आप News की स्थिती को जान सकते है !
क्योंकि कभी - कभार देखा गया है, की News के लिए तस्वीर तो होती है, पर उस तस्वीर पर Script लिखना कुछ खास जरूरत नहीं रहता है !
तो ऐसी स्थिति में तस्वीर को News की तरह भी अब आपको देखने को मिलेगा !