औरंगाबाद शहर में दिनदहाड़े दे रहे है जिले में लूट की अंजाम , रिटायर्ड कर्मी से दिनदहाड़े 2.13 लाख की लूट

औरंगाबाद में छिनतई की घटना कोई आम बात नही है । आये दिन अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है । सबसे बड़ी बात है कि अपराधी दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाली जगह में छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है ।

हालया वाकया औरंगाबाद शहर के महराज गंज रोड की है जहाँ अपराधियों ने एक रिटायर्ड व्यक्ति से 2 लाख 13 हजार रुपये की छिनतई कर फरार हो गए ।छिनतई की इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है ।

पीड़ित ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । पीड़ित ऐनुल होदा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवई टोले मिस्कार टोले के निवासी है । पीड़ित व्यक्ति बोकारो थर्मल पॉवर के रिटायर्ड कर्मचारी है और सोमवार को पैसा निकालने के लिए अपने बेटे के साथ बैंक आये थे । पीड़ित ने बैंक से 2 लाख रुपये की निकासी की जिसके बाद उनका बेटा दूसरे काम के लिए रुक गया और ऐनुल होदा पैसे वाला बैग लेकर अपने दामाद की दुकान जो कि सदर अस्पताल के पास है के लिए निकल गए । इसी बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने उनसे बैग छीना और फरार हो गए । उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे ।

घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ औरंगाबाद और नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही ।

औरंगाबाद शहर में छिनतई की दिनदहाड़े हुई इस वारदात की चर्चा औरंगाबाद के कई जगहों पर पूरी दिन होती रही । लोग बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता भी व्यक्त की । बताते चलें कि बैंक से पैसा निकालकर जाने के क्रम में छिनतई की कई घटनाएं औरंगाबाद शहर में अंजाम दी गई । कुछ मामलों का पुलिस ने उद्भेदन भी किया है । दरअसल अपराधी पहले से ही घात लगाए होते है और मौका देखकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है।

औरंगाबाद शहर में दिनदहाड़े दे रहे है जिले में लूट की अंजाम  , रिटायर्ड कर्मी से दिनदहाड़े 2.13 लाख की लूट
Related Post