Detail About Repoter

Kaushal kumar
1. Email [email protected]
2. DOB 1996-11-04
3. Gender Male
4. Contact no. 8521703154
5. Address Tengra, Barun, (824112), Aurangabad, Bihar
6. Joined date 2022-05-06 03:05:35

जातीय जनगणना के समर्थन में जदयू ने निकाला औरंगाबाद जिले में आभार यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जाति आधारित गणना कराने के समर्थन में जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में आभार यात्रा निकाली। जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में शहर के गांधी मैदान से निकली यात्रा मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंची।

औरंगाबाद, देव में कोचिंग जा रही छात्रा को हाइवा ने रौंदा ,छात्रा की मौत ,थानाध्यक्ष सहित विद्यालय परिवार ने शोक प्रकट किया

औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के देव गोदाम के समीप हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गयी . छात्रा आकांक्षा कुमारी उर्फ प्रिया देव थाना क्षेत्र के एरौरा गांव निवासी बलराम प्रजापति की पुत्री थी

औरंगाबाद ,पंचायती राज विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

पंचायती राज विभाग, औरंगाबाद में कार्यरत सभी तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आई टी सहायकों का कर- कटौती, अंकेक्षण एवं अभिलेख संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला योजना भवन सभागार, औरंगाबाद में संपन्न हुआ।

औरंगाबाद, उप विकास आयुक्त ने की आवास योजना की समीक्षा,सभी बीडीओ को दिया गया निर्देश

उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से किया गया।

औरंगाबाद,जिला पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा आज सदर अस्पताल, औरंगाबाद का भ्रमण किया गया. इस क्रम में सदर अस्पताल के नये भवन निर्माण के कार्यों का जायजा संवेदक यशस्वी कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि से लिया गया तथा निर्देश दिया गया कि कार्यों में प्रगति लायी जाए


Recent 5 Videos are showing.