शराब पीना शराबियो को महंगा पड़ा उत्पाद विभाग ने करवाई करते हुए 81 शराबियो समेत 83 को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले के शराबियो ऐसे शराबी निकले की नवरात्रि में भी नही माने प्रशासन की जांच प्रक्रिया में शराबियो की शराब की नशा उस वक्त उतर गई जिस समय उत्पाद विभाग ने करवाई करने के लिए नाका पर झारखंड की तरफ से आने वाली सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की साघनता से जांच शुरू किया वही मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्पाद विभाग द्वारा गया एवं औरंगाबाद जिले के उत्पाद विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। अधीक्षक मध निषेध सीमा चौरसिया के नेतृत्व में पूरे जिले में अभियान चलाया गया जिसमें 83 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिसमें दो बेचने वाले और 81 पीने वाले शामिल हैं। 

इस तरह कुल गिरफ्तारी 83 हुई है। छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह, श्रीमती रूबी कुमारी एवं निधि, कामता प्रसाद, बृज मोहन भगत और अमित कुमार एवं गया की टीम से अवर निरीक्षक सरिता कुमारी यशवंत कुमार सैफ एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।

शराब पीना शराबियो को  महंगा पड़ा उत्पाद विभाग ने करवाई करते हुए 81 शराबियो समेत 83 को किया गिरफ्तार
Related Post