संदिग्ध अवस्था में हुई एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

कुणाल सिंह की रिपोर्ट,औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के लोहरा गांव में संदिग्ध अवस्था में मनेश्वर यादव के 32 वर्षीय पुत्र विजय यादव की मौत हो गई। गांव में मातम छाया रहा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनेष कुमार, एएसआई अमोद कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे  जांच पड़ताल में जुट गई। कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी ने बताई की मेरे पति पटना में रहकर फर्नीचर का काम करते थे,रविवार को घर आए हुए थे, सोमवार को सुबह 8 बजे बुधौल गांव निवासी उपेंद्र शर्मा मेरे घर गाड़ी लेकर आया और मेरे पति को साथ लेकर चले गए। जाते समय मेरे पति ने बताया कि औरंगाबाद जमीन लिखवाने जा रहे हैं। करीब संध्या 7 बजे के आसपास मृतक ( विजय यादव) को बड़े भाई राम प्रसाद यादव ने फोन किया तो उसने बोला कि डुमरा मोड़ पर हैं।इसके बाद देर रात्रि पता चलता है कि उनकी तबीयत काफी खराब है। जब तक परिजन निजी अस्पताल गुरारू में ले गए। तब तक डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी, बड़ा भाई राम प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि बुधौल गांव निवासी उपेंद्र शर्मा ने ही किसी पेय पदार्थ में जहरीला पदार्थ देकर विजय कुमार यादव की हत्या कर दी है।  थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी ,10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार ,6 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी ,3 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते हैं जिला पार्षद सदस्य प्रदीप चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि इमरान ताहिर, सरपंच प्रतिनिधि बिशुन देव यादव पहुंचे और मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करने की मांग की।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

संदिग्ध अवस्था में हुई एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
संदिग्ध अवस्था में हुई एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Related Post