नवीनगर क्षेत्र के ओबिपुर निवासी अजय पांडेय का खेत में बिजली तार के चपेट में आने हुई मौत

औरंगाबाद: नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी के ओबीपुर गांव में शनिवार को बिजली के तार के चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी। बताया जाता है कि गांव के ही किसान अजय पांडेय सुबह में अपना खेत देखने गये।इसी दौरान खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार को वह देख नही पाये और तार के चपेट में आ गये। तार के चपेट में आने से प्रवाहित हो रही बिजली के झटके से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह में घर से खेत पर निकले अजय पांडेय दिन के 11 बजे तक घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। परिजन जैसे ही ओबीपुर गांव के पश्चिम बधार में पहुंचे तो वहां उन्होने उन्हे खेत के मेड़ पर गिरा हुआ और बिजली के तार से लिपटा पाया। आनन-फानन में परिजनों ने सावधानी बरतते हुए किसी तरह बिजली के तार से अलग किया।
बिजली के तार से अजय पांडेय को अलग करने के बावजूद परिजनों को उनके मरने का भरोसा नही हुआ और वें उन्हे गंभीर रूप से घायल मानते हुए इलाज के लिए बारूण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने जांचोंपरांत उन्हे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। किसान की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

नवीनगर क्षेत्र के ओबिपुर निवासी अजय पांडेय का खेत में बिजली तार के चपेट में आने हुई मौत
Related Post