सुजीत मेहता हत्या कांड में फरारी दो और शूटर को प्रशासन ने धर दबोचा शेष बच्चे अपराधी की तलाश जारी

औरंगाबाद जिले के अम्बा मे हुए बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड में पुलिस ने दो और अपराधियों को रविवार की देर शाम गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक दोनों ही अपराधी पेशेवर शूटर है
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने आज सोमवार को बताया कि मामले के तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य श्रोतों से सूचना मिली कि सुजीत मेहता हत्याकांड में शामिल दो शूटर्स झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में कटहल मोड़ के पास किराये पर कमरा लेकर रह रहे है।इस सूचना के मिलते ही अविलंब सत्यापन एवं दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची क पंडरा थाना से समन्वय स्थापित कर कटहल मोड़ के पास सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर दोनों अपराधियो को धर दबोंचा।
पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई अपाची बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उनलोगो ने ही सुजीत मेहता पर फायरिंग की थी, जिससे उसकी मौत हुई।
उल्लेखनीय है कि सुजीत मेहता हत्याकांड में पुलिस पहले भी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ताजा गिरफ्तारी से इस हत्याकांड में अबतक गिरफ्तार अपराधियों की संख्या 7 हो गयी है।एसपी ने दावा किया कि सुजीत मेहता हत्याकांड के शेष बचे सभी अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।गौरतलब है कि अम्बा में पूर्व जिला पार्षद के पति सुजीत मेहता की 5 अगस्त को सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अम्बा पुलिस भादवि. की धारा 302, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-191/ 22 दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुटी है। इसी मामले में पुलिस ने पहले पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद रविवार की शाम में भी दो शुटरों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शूटरों में झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना के पाल्हे खुर्द निवासी गोलू शुक्ला उर्फ नीतीश शुक्ला एवं डालटेनगंज थाना के बेलवा टिकर निवासी अर्जुन सिंह शामिल है।वहीं शूटरों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में
अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, अम्बा थाना के रिजर्व गार्डस एवं जिला आसूचना इकाई की  टीम शामिल थे।

 

सुजीत मेहता हत्या कांड में फरारी दो और शूटर को प्रशासन ने धर दबोचा शेष बच्चे अपराधी की तलाश जारी
Related Post