देव अंचल कार्यालय पर दलालों का लगा है जमावड़ा डेरा,ग्रामीण की कट रही जेब जिसकी सिकायत,सीओ ने देव थाना में लिखित दिया आव

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड का अंचल कार्यालय इन दिनों सुर्खियों में है । अंचल कार्यालय देव में पदस्थापित कर्मी और वहां अपने कार्य के लिए पहुंचने वाले ग्रामीण अपने कार्य की वजह से परेशान हो या नहीं हो , लेकिन दलालों के कारण इन दिनों लोगो को खूब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।बताते चले कि देव अंचल कार्यालय में जमीन संबंधित किसी भी तरह के कार्य के लिए आप पहुचिएगा तो आपको आरटीपिएस काउंटर से लेकर हर जगह पर एक या दो दलाल इस तरह हावी रहते है जैसे आपके चेहरा को देखकर ही वो यह समझ लेते है कि आप किसलिए परेशान है ।अधिकारियों के पास समस्या समाधान में भले की विलंब हो या नियम पूर्वक कार्य करने की बात हो ,लेकिन दलालों के पास आपके समस्या का समाधान सहज ही उपलब्ध होता है ।यदि मुंहमांगी रकम मिल जाय तो दलालों की बांछे ही खिल जाए ।
बताते चले कि देव अंचल कार्यालय में लगान निर्धारण,म्यूटेशन,सहित अन्य कार्यों में दलाल इस तरह हावी है कि ग्रामीणों को मूर्ख बनाकर लाखो का वारा न्यारा किया जा रहा है ।
ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायतो पर मामला तूल पकड़ा और जब अंदर कमरे में बैठे अधिकारियों को दलालों की सत्यता की बात चली तो अधिकारी हैरान हो गए । देव के केताकी, बालूगंज, चट्टी , इरौरा, सरगांवा,कचनपुर सहित कई जगहों के ग्रामीणों ने शिकायत की है कि देव अंचल कार्यालय के दलाल सभी पर हावी है और काम कराने की एवज में मोटी रकम का वसूली परवान पर है ।जब इसकी जानकारी देव के अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार को दी गई तो अंचलाधिकारी हैरान हो गए और ग्रामीणों की शिकायत पर देव थाना सहित वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर दलालों पर ठोस कारवाई की मांग की है ।
अंचलाधिकारी ने देव थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि दलालों के कारण सरकारी कार्य करने में बाधा पहुंच रही है तथा ग्रामीणों गलत सूचना देकर दलालों ने लूट मचा रखी है ।दलालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि कभी भी किसी भी तरह की घटना भी इन लोगो के द्वारा अंजाम दिया जा सकता है या नाहक किसी सरकारी कर्मचारी को फंसाया जा सकता है ।ग्रामीणों की शिकायत पर अंचलाधिकारी ने कुल सात लोगो पर जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है । जिन सात लोगो पर कारवाई की मांग की है अक्सर उन्हें अंचल कार्यालय या राजस्व कर्मचारी के साथ या आरटीपीएस काउंटर पर देखा जा सकता है ।जिन सात लोगो पर यह आरोप है उनमें 1.सुनील कुमार राय, पिता विजय राय ,देव बरई बिगहा, 2.रामस्वरूप यादव, पिता स्वर्गीय बहुरी यादव ,ग्राम बंधु बीघा, 3.पप्पू यादव, पिता रामस्वरूप यादव ग्राम बंधु बीघा, 4.उपेंद्र कुमार राम, पिता स्वर्गीय रक्ष्या पासवान, ग्राम कुरका.5. गंगा सिंह, पिता वशिष्ठ सिंह ग्राम बहुआरा,6. उपेंद्र पासवान, पिता स्वर्गीय सीताराम पासवान ,पचोखर,7. निलेश कुमार, पिता श्याम नारायण सिंह, ग्राम पाती है ।अंचलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर देव थाना सहित वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है ,वहीं उक्त सभी लोग सरकारी कर्मियों के साथ कभी भी किसी तरह की घटना को अंजाम दे सकते है ।कुछ दलाल इस तरह हावी है कि विभागीय रजिस्टर के साथ भी छेड़छाड़ कर सकते है या गायब भी कर सकते है ।

सीओ ने मीडिया के माध्यम से स्थानीय लोगो और ग्रामीणों से अपील किया है कि अंचल कार्यालय में अगर किसी कार्य के लिए आए तो दलालों के चक्कर में न पड़कर सीधे कार्यालय में मिलें और नियमानुसार अपना कार्य करवाए , दलालों के चक्कर में पड़ने से नुकसान हो सकता है फायदा नहीं ।
वहीं देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि अंचलाधिकारी का आवेदन प्राप्त हुआ है ।आवेदन के बाद मामले की जांच की जा रही है ,जांच कर उचित कारवाई की जायेगी ।

देव अंचल कार्यालय पर दलालों का लगा है जमावड़ा डेरा,ग्रामीण की कट रही जेब जिसकी  सिकायत,सीओ ने देव थाना में लिखित दिया आव
Related Post