भेटनिया नदी के किनारे जंगली सूअर के काटने से एक व्यक्ति हुआ घायल , स्थिती काफी नाजुक देख रेफर

कुणाल सिंह की रिपोर्ट,औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के भेटनिया नदी के किनारे खेती करने के क्रम में भेटनिया गांव निवासी उदय रजक को जंगली सूअर के काटने से घायल हो गए। स्थानीय व परिजनों द्वारा आनन-फानन में रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। डॉ विनोद कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। घायल के पुत्र छोटन रजक ने बताया कि मेरे पिता खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगली सूअर आकर काट लिया जिससे वो घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भेटनिया गांव में तीन सूअर देखा गया है। कभी भी किसी ग्रामीण की ऊपर अटैक कर सकता है।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

भेटनिया नदी के किनारे जंगली सूअर के काटने से एक व्यक्ति हुआ घायल , स्थिती काफी नाजुक देख रेफर
भेटनिया नदी के किनारे जंगली सूअर के काटने से एक व्यक्ति हुआ घायल , स्थिती काफी नाजुक देख रेफर
Related Post