बिहार में बड़ा ऐलान पशुओं को अप्राकृतिक मौत पर पशु पालकों को दिया जाएगा मुआवजा जाने किस जानवर को कितना मिलेगी मुआवजा*

बिहार में अब पशुओं की अप्राकृतिक मौत पर भी सरकार मुआवजा देगी।गाय और भैंस की मौत हो जाने पर हर पशु के हिसाब से 30000 रुपये तक दिए जाएंगे।इसी तरह घोड़ा, बैल, बकरी जैसे अन्य जानवरों के लिए भी मुआवजा, संक्रामक रोग या सांप के काटने से जानवरों की मौत पर भी मुआवजा।

बिहार में अब पशुपालकों को सरकार के स्तर पर एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया गया है। महागठबंधन की सरकार ने यह फैसला किया है कि अगर पशुओं की अप्राकृतिक मौत होती है, तो ऐसी स्थिति में पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के पीछे तेजस्वी यादव की सोच बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सरकार में आते ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस मुआवजे पर विचार करने लगे थे।

 

ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि बिहार में अब मानव की तरह पशुओं की अप्राकृतिक मौत पर भी सरकार मुआवजा देगी। खास तौर पर गाय और भैंस पालने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी। गाय और भैंस की मौत हो जाने पर हर पशु के हिसाब से 30000 रुपये दिए जाएंगे।

 

हालांकि एक परिवार को अधिकतम 3 पशुओं का ही मुआवजा मिलेगा। इसी तरह घोड़ा और बैल की मौत अप्राकृतिक तरीके से हो जाने पर ₹25000, बछड़ा और गधा की मौत पर 16000 रुपये तथा भेड़ और बकरी की मौत पर 3000 रुपये दिए जाएंगे।

 

सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5850000 की राशि स्वीकृत की है। पशुओं की मौत को लेकर विभाग ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि आपदा के अलावा किसी संक्रामक रोग, कुत्ता काटने, जंगली जानवरों के काटने, सांप के काटने और किसी दुर्घटना में अधिक संख्या में पशुओं की मौत पर भी बालकों को मुआवजा मिलेगा।

 

हालांकि तकनीकी टीम यह देखेगी कि पशुओं की मौत की वजह पशुपालकों की लापरवाही या कोई अन्य कारण तो नहीं है।

 

जानकारों का मानना है कि सरकार के इस फैसले से पशुपालकों में राजद का वोट बैंक और ज्यादा मजबूत होगा। जिस तबके को इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा पहुंचना है वह पहले से ही तेजस्वी यादव और राजद के साथ खड़ा रहा है। ऐसे में तेजस्वी ने सरकार में आते ही पशुपालकों को अपनी तरफ से एक बड़ा तोहफा दे दिया है।

बिहार में बड़ा ऐलान पशुओं को अप्राकृतिक मौत पर पशु पालकों को दिया जाएगा मुआवजा जाने किस जानवर को कितना मिलेगी मुआवजा*
Related Post