*औरंगाबाद जिला प्रशासन ने कासमा थाना अंतर्गत ग्राम चेव में मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन उद्वभेदन

*औरंगाबाद जिला प्रशासन ने  कासमा थाना अंतर्गत ग्राम चेव मिनी गन फैक्ट्री का किया  उद्वेदन उद्वभेदन*

दिनांक 17 8 2023 को थाना अध्यक्ष  कासमा को गुप्त सूचना मिली के ग्राम चेव में प्रभु दास पिता लक्ष्मण दास के घर अवैध तरीके से हथियार का निर्माण किया जा रहा है प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु थाना अध्यक्ष का कासमा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम चेव में प्रभु दास पिता लक्ष्मण दास के घर की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में प्रभु दास अपने घर से फरार पाया गया परंतु हथियार एवं हथियार बनाने का संबंधित उपकरण उनके घर से बरामद किया गया जिस संबंध में करमा थाना कांड संख्या 140/23 बाय  दिनांक 17 /8 /023 धारा 25 (1 बी) ए  25 ( ए )26(1) 26 (2) 28 आर्म्स एक्ट प्रभु दास पिता लक्ष्मण दास ग्राम चेंव थाना कासमा जिला औरंगाबाद के विरुद्ध अंकित किया गया बरामद हथियार एवं उपकरण को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जप्त किया गया पुनः गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कैलाशपुर थाना कासमा से उक्त कांड के प्रतिनिधि अभियुक्त प्रभु दास पिता लक्ष्मण दासग्राम चेंज थाना कासमा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया अवैध निर्माण शास्त्र के अभियुक्त द्वारा किसे एवं कहां सप्लाई किया जाता था इस संबंध में गहराई से छान बीन  जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है हथियार एवं उपकरण का जो जप्त किया गया है वह इस प्रकार है देसी कट्टा 2, अनु निर्मित कट्टा 2 ,दुनाली बंदूक 1, देसी मस्कट 2, जिंदा मस्कट कार्टून 16 खोखा 09 , 09 एम एम कारतूस  04, देसी कट्टा गोली 01, अनु निर्मित बैरल 2, और 1 हेक्सा ब्लेड, 1 हेक्सा फ्रेम, 01 छेनी, 1 मिनी भाइस ,बिंदोरियां 1 लोहे का स्प्रिंग 13 मिनी ड्रिल मशीन ग्राइंडर ब्लड 1 ड्राई मशीन 1 स्टील पाइप दो लोहे का पाइप दो रेती दो धार लगाने वाला पत्थर एक ग्राइंडर मशीन 1 थाना टीम में पुलिस निदेशक मनीष कुमार थाना अध्यक्ष का समा थाना पुलिस अपर निरीक्षक सूरज कुमार अपन निरीक्षक अमोद कुमार सिपाही धनीराम उदय कुमार बबीता कुमारी विंध्याचल प्रसाद संजय कुमार यादव नॉलेज राजवंशी शंभू पासवान सभी थाना टीम द्वारा जांच में शामिल हुए

*औरंगाबाद जिला प्रशासन ने  कासमा थाना अंतर्गत ग्राम चेव में मिनी गन फैक्ट्री का किया  उद्वेदन उद्वभेदन
Related Post