किराना दुकान में आगलगी मामले में एक बना नामजद आरोपी।

 

औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के हाजीपुर मोहल्ले में एक किराने दुकान में आग लगी के मामले में फीता बिगहा गांव निवासी शिबतैंन रज्जा उर्फ मन्ना ने फीता बिगहा निवासी मोहम्मद वसीम अंसारी उर्फ सिम्मी को नामजद आरोपी बनाते हुए। रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर यह उल्लेख किया कि हाजीपुर मोहल्ले में भाड़े की मकान में दुकान है। रोजाना की तरह 9 बजे रात्रि में दुकान बंद करके घर फीता बिगहा चले गए थे, इसी दरमियान रात्रि में मेरी दुकान में आग लगा दिया गया। जिस पर रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी के द्वारा देखा गया कि मेरे दुकान में आग लगा हुआ है। जिस पर थाना से दमकल अग्निशमन के द्वारा आग बुझाने जबकि मेरा दुकान में लगभग सारा सामान तथा पैसा देने के लिए रखा हुआ 4 लाख रुपये नगद तथा 8 लाख रुपये का सामान कुल 12 लाख रुपये की क्षति किया गया। इसी क्रम में 2 बजे रात्रि मै आकर देखा कि दुकान के पास ही मोहम्मद इरशाद आलम के पास लगी सीसीटीवी कैमरे में पाया कि फीता बिगहा निवासी मोहम्मद वसीम अंसारी उर्फ सिम्मी के इसके द्वारा जानबूझकर रोजगार को क्षति पहुंचाया गया। यह घटना कैमरा के अनुसार 12:30 बजे रात्रि में मोहम्मद वसीम द्वारा की गई। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

किराना दुकान में आगलगी मामले में एक बना नामजद आरोपी।
किराना दुकान में आगलगी मामले में एक बना नामजद आरोपी।
Related Post