कुणाल सिंह की रिपोर्ट,औरंगाबाद जिले के रफीगंज कासमा पथ ख़िरहिरी मोड़ के पास आमने सामने की बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलो को राजद छात्र नेता आरुष कृष्णौत व शाशि रंजन के द्वारा आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान रफीगंज निवासी अजय सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार, मंटू साव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं अरथुआ गांव निवासी मोहम्मद शकील व मोहम्मद सैफुल्लाह के रूप में की गई। डॉ सुजीत कुमार के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार कर रोहित कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । बाकी तीन घायलो की स्थिति ठीक है। वही घायलो ने बताया कि रफीगंज से अरथुआ अपने गांव हम दोनों भाई जा रहे थे, तभी सामने से आ रही वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चारों लोग गिरकर घायल हो गए। डॉक्टर ने बताया कि रोहित कुमार की स्थिति काफी नाजुक है जिसे रेफर कर दिया गया।