पिकनिक मनाने के दौरान नहाने के लिए नदी में उतरी दो बहनें डूबीं, एक को बचाया गया दूसरी लापता

 

पिकनिक मनाने के दौरान नहाने के लिए नदी में उतरी दो बहनें डूबीं, एक को बचाया गया दूसरी लापता

 

कोंच पिकनिक मनाने के दौरान नहाने के लिए नदी में उतरी एक युवती के डूब जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को सलाघाट जागेश्वर धाम पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंची दो सगी बहनें छोटे भाई के साथ बेतवा में नहाते समय डूब गई, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया घटना को देख परिजनों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया जिसमें छोटी बहन को बचा लिया गया मगर बड़ी बहन तेज बहाव के कारण नदी के पानी में लापता है। जानकारी मिलते ही एसडीएम कोंच व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे जिन्होंने गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी है।
घटना कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जागेश्वर धाम सलाघाट की है। जहां झांसी जनपद के अंतर्गत आने वाले पूंछ थाना कस्बे के रहने वीर सिंह साहू की 18 वर्षीय पुत्री निशा साहू अपनी छोटी बहिन रोशनी साहू (16) व 5 वर्षीय छोटे भाई लकी, उनके रिश्तेदार अंशुल साहू निवासी गिधौसा, दिनेश चौहान निवासी पूंछ के साथ बाइक से जागेश्वर धाम सलाघाट पर सावन के पहले दिन दर्शन और साथ में पिकनिक मनाने के लिए आईं हुई थीं। पिकनिक मनाने के बाद वो लोग बेतवा नदी में नहाने चले गए, जब दोनों सगी बहनें बेतवा नदी में नहा रही थी, तभी पत्थर पर पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में डूब गई, जिसे देख उनके साथी दहशत में आ गए। तेज बहाव में बहता देख उनके साथ मौजूद अंशुल और दिनेश ने बचाने का प्रयास किया, जिसमें रोशनी को बचा लिया गया मगर निशा तेज बहाव में बह जाने से लापता हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी पाकर उप जिलाधिकारी कोंच अंगद सिंह यादव कोटरा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने गोताखोरों को बुलाकर नदी के पानी में लापता निशा साहू की तलाश शुरू करा दी। वहीं हादसे की खबर लगते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए। पिता वीर सिंह साहू ने बताया कि उनकी 3 लड़कियां थी जिसमें बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है निशा ने इस साल इंटर पास किया था और जबकि छोटी लड़की रोशनी हाई स्कूल पास कर 11वीं में पढ़ रही थी। दोनों लड़कियां निशा और रोशनी घर से दर्शन करने के लिए कहकर निकली थी। एसडीएम अंगद सिंह का कहना है कि गोताखोरों की मदद से बेतवा नदी में डूबी युवती की तलाश की जा रही है जल्द ही निशा को खोज लिया जाएगा।

 

पिकनिक मनाने के दौरान नहाने के लिए नदी में उतरी दो बहनें डूबीं, एक को बचाया गया दूसरी लापता
Related Post