औरंगाबाद : पुनपुन नदी में डूबे किसान की 36 घंटे बाद मिली लाश, हमीदनगर से पुलिस ने किया बरामद

औरंगाबाद : जिले के गोह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रकिवार की शाम खेत देखकर लौट रहे किसान राजन गुप्ता की पुनपुन नदी में डूबने से हुई मौत के 36 घंटे बाद मृतक का शव उपहारा थाना क्षेत्र में हमीदनगर के पास पुनपुन नदी से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। उपहारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है।

गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि घटना की सूचना के बाद रविवार को शाम से ही मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार शव की तलाश करा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार की सुबह हमीदनगर गांव से किसी ने शव को बहते हुए नदी में देखा, जहां पुलिस ने पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

गौरतलब है कि शेखपुरा गांव निवासी 54 वर्षीय राजन गुप्ता रविवार की दोपहर गांव से पश्चिम पुनपुन नदी पार कर अपना खेत देखने गए थे। लौटती में नदी पार करने के दौरान तेज धारा में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे पानी में लापता हो गए थे। आखिरकार मंगलवार की सुबह हमीदनगर से उनकी लाश बरामद हुई।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

औरंगाबाद : पुनपुन नदी में डूबे किसान की 36 घंटे बाद मिली लाश, हमीदनगर से पुलिस ने किया बरामद
औरंगाबाद : पुनपुन नदी में डूबे किसान की 36 घंटे बाद मिली लाश, हमीदनगर से पुलिस ने किया बरामद
Related Post