घटना के 20 घंटे बाद,अंचलाधिकारी के पहल पर पहुंचे पशु चिकित्सा पदाधिकारी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश,एयरगन बरामद, आरोपी गि

कुणाल सिंह की रिपोर्ट,औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के लट्टा पंचायत अंतर्गत बाघासोती गांधी बीघा के बघार में चर रही गायों को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गांव के पप्पू राम के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बिहटा गांव के मोहम्मद इरशाद खान को नामजद आरोपी बनाया गया है। वही रफीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इरशाद खान को गिरफ्तार किया। साथ ही इसके पास से एयरगन बरामद कर लिया गया है। इधर बाघा सोती के ग्रामीण इस मामले को लेकर काफी आक्रोशित है। ग्रामीणों ने बताया की देवानंद दास के 3 ,सत्येंद्र पासवान 2,रामस्वरूप पासवान 1, रविंद्र चौधरी 1, सहेंद्र चौधरी 1,कृष्णा चौधरी 1,विनय राम 2, वासुदेव राम 1, स्वर्गीय वरत चौधरी 2, पप्पू राम 2, सुनील दास 2, रामशीष राम 1, जादू राम 1कुल 20 पशु घायल हुए। ग्रामीणों के द्वारा घायल पशुओं के इलाज के लिए प्रशासन से बराबर मांग किया जा रहा था। किंतु घटना के 20 घंटे बाद भी पशु चिकित्सा पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे।इस मामले के सूचना पाते ही राजद प्रदेश महासचिव डॉ संजय सिंह यादव,पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साव, भाजपा महामंत्री बब्लू सिंह, वार्ड सदस्य अजय कुमार, समाजसेवी मोहम्मद मंसूर आलम, शुभम कुमार सिंह, विक्की कश्यप गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर मामले का जायजा लिया तथा प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच करने एवं पशुओं के इलाज करने की मांग किया है। वही अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह व थाना अध्यक्ष गुफरान अली के पहल पर पशु चिकित्सा टीम को लेकर गांव में पहुंचे और पशुओं का इलाज किया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि 15 पशुओं को इलाज किया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि तालाब एवं पाइप की छती पशुओं द्वारा पहुंचाए जाने पर आरोपित के द्वारा आक्रोश में आकर गोली चलाई गई जिसमें पशु घायल हो गए। जिसका इलाज करा दिया गया है। वही बिहटा गांव के मोहम्मद इरशाद खान को गिरफ्तार किया गया है । यही नहीं इसके पास से एयरगन भी बरामद कर लिया गया है। एहतियात के तौर पर घटना के बाद से ही गांव में पुलिस बल एवं पदाधिकारियों की तैनाती की गई है ।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

घटना के 20 घंटे बाद,अंचलाधिकारी के पहल पर पहुंचे पशु चिकित्सा पदाधिकारी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश,एयरगन बरामद, आरोपी गि
घटना के 20 घंटे बाद,अंचलाधिकारी के पहल पर पहुंचे पशु चिकित्सा पदाधिकारी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश,एयरगन बरामद, आरोपी गि
Related Post