धान के बोझा में लगी अचानक आग 500 बोझा जलकर हुआ राख, किसान ने मुआवजा की मांग की


औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के महुली तिवारी बीघा में बदेश्वर तिवारी के खलिहान में रात्रि में अचानक आग लग जाने से धान के 500 बोझा जलकर राख हो गया। ग्रामीण अनुरुद्ध तिवारी रात्रि में बाथरूम करने के लिए गए हुए थे तो उन्होंने देखा कि खलिहान में आग लगा हुआ है इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया गया और पूरा धान की बोझा धू धू कर जल कर राख हो गया। किसान ने बताया कि लगभग ₹200000 का क्षति हुआ है। किसान ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की ताकि अपना जीवन यापन सही से कर सकें। इस मौके पर अनुरुद्ध तिवारी ,विमलेश तिवारी, विनय सिंह ,रामसेवक सिंह ,वार्ड सदस्य बाबूराम शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, टीकधारी तिवारी के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहे।

☆ तस्वीर एवं दस्तावेज...

धान के बोझा में लगी अचानक आग 500 बोझा जलकर हुआ राख, किसान ने मुआवजा की मांग की
धान के बोझा में लगी अचानक आग 500 बोझा जलकर हुआ राख, किसान ने मुआवजा की मांग की
Related Post